जिलाधिकारी के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले स्कूलों को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बेसिक शिक्षा विभाग ने अवकाश में खुले तीनों स्कूलों को नोटिस जारी कर जल्द जवाब देने का निर्देश दिया है। निवर्तमान जिलाधिकारी वेद प्रकाश ने सर्द मौसम को देखते हुए 21 जनवरी तक कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में अवकाश घोषित किया था मगर डीएम के आदेश को ताक पर रखते हुए शहर कई स्कूलों ने मनमाना रवैया अपनाए रखा। शुक्रवार को अहमदनगर में स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल और आजाद रोड स्थित एएचएम स्कूल खुले मिले। यहां क्लासों में बच्चे पढ़ रहे थे। इसी तरह शहर के आधा दर्जन के करीब अन्य स्कूल भी खुले मिले। यह स्थिति तब है कि एटा जनपद में एक दर्दनाक घटना घट चुकी है। आश्चर्य की तो यह है कि इनमें से एक स्कूल को बीएसए विभाग ने दोबारा नोटिस जारी की है। इंडियन पब्लिक स्कूल ने अभी तीन दिन पहले भी डीएम के अवकाश घोषित करने के बाद भी स्कूल खोले रखा। बीएसए के निर्देश पर बीईओ योगेश पाल ने सभी स्कूलों को सख्त निर्देश दिए है। आगे से अगर किसी ने भी आदेश का उल्लंघन किया तो उसके खिलाफ कड़ी की जाएगी।
मनमानी पर उतारू निजी स्कूल, दूसरी बार दी गई नोटिस
आदेशों का उल्लंघन करना पड़ सकता स्कूलों पर भारीअवकाश में खुले स्कूलों को नोटिस जारी कर दिया गया है। स्कूल संचालकों द्वारा जो भी जवाब दिया जाएगा, उससे उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। आगे की उन्हीं के द्वारा की जाएगी। योगेश पाल, बीईओ, नगर अमरोहा।11डीएम के आदेश की नाफरमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इंडियन पब्लिक स्कूल ने दोबारा डीएम के आदेश का माखौल उड़ाया है। इससे पहले भी नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई थी। अब कठोर की जाएगी।शमीम, खानम, बीएसए।
No comments:
Write comments