कस्बे में स्थित ब्लाक संसाधन केन्द्र के गोदाम से छात्र-छात्रओं को निशुल्क वितरण होने वाली वर्क बुक चोरी करते ले जाया जा रहा था, जिस पर आसपास के लोगों ने ठेला पकड़ लिया। हालांकि, चोर फरार हो गया। एबीआरसी प्रेम सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बुधवार की सुबह लगभग पौने नौ बजे ब्लाक संसाधन केन्द्र के गोदाम से एक कबाड़ी ठेले में भरकर वर्क बुक ले जा रहा था । ग्रामीमणों ने ठेला रोक लिया तो उसमें सरकार की छात्र -छात्रओं को निशुल्क पुस्तके विरतण होने वाली मिली मौका पाकर चोर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। ग्रामीणों ने चोरी की सूचना 100 नंबर पुलिस को दी सूचना 100 नंबर पुलिस मौके पर पहुंची गई।
No comments:
Write comments