शिक्षण में गुणात्मक सुधार के लिए अफसरों ने खुद बच्चों को शिक्षण कराया। शिक्षण को रुचिपूर्ण बनाने को शिक्षण सहायक सामग्री का प्रयोग पर बल दिया। बुधवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय भमरौआ में खंड शिक्षाधिकारी चमरौआ प्रशिक्षकों की टीम को लेकर पहुंच गए। प्रार्थना सभा से लेकर टीम ने शिक्षण कक्षों में जाकर शिक्षकों द्वारा कराए गए शिक्षण का टीम ने बारीकी से निरीक्षण किया।टीएलएम, गतिविधि आधारित शिक्षण कराने पर बल दिया। छात्र-छात्रओं को खेलकूद और अन्य गतिविधियां कराई गईं। इस दौरान बीईओ जीपी गौतम, एबीआरपी ओमप्रकाश, डा. रूपारानी, विक्रम सौलंकी, महेंद्र हल्दिया, गजेंद्र सिंह, शुऐब, प्रसन्न प्रकाश, शहनाज जरीफ, राजेश्वरी, शिखा सक्सेना, वंदना कटारिया, नसीम परवीन आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments