रामपुर निज संवाददाताजिला बेसिक शिक्षाधिकारी श्याम किशोर तिवारी ने मनमानी कर शिक्षकों का वेतन रोकने पर जनपद के समस्त खंड शिक्षाधिकारी और नगर शिक्षाधिकारी को नोटिस जारी किया है। बिना बीएसए की संस्तुति के वेतन रोकने पर जवाब तलब किया गया है। प्राइमरी शिक्षक का वेतन बिना किसी कारण के नहीं रोका जा सकता। इसके लिए शिक्षक के खिलाफ जांच हो, वह दोषी पाया जाए, तभी वेतन रोका जा सकता है। वेतन रोकने का अधिकार भी सिर्फ बीएसए को है। बीईओ सिर्फ कारण स्पष्ट करते हुए संस्तुति कर सकते हैं, लेकिन बीईओ मनमानी कर वेतन रोक रहे हैं, जिसमें लेखा कार्यालय भी शामिल है। बीईओ इनपुट में वेतन रोकने की संसुतति करते हैं और सीधे लेखा कार्यालय में इनपुट दे देते हैं। स्वार क्षेत्र के टांडा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका संजीदा जौहरी का वेतन भी इसी तरह रोक दिया गया, जिसकी शिकायत बीएसए से की गई। बीएसए ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और लेखा कार्यालय समेत मिलक, बिलासपुर, शाहबाद, स्वार, चमरौआ, सैदनगर के बीईओ और नगर शिक्षाधिकार को नोटिस जारी किए गए हैं, जिनसे जवाब तलब किया है।
No comments:
Write comments