सहजनवां ब्लाक क्षेत्र में स्थित प्राथमिक विद्यालय भीटी रावत स्थित इंडिया मार्क हैंडपंप खराब होने के कारण नौनिहाल दूषित पानी पीने को मजबूर हैं। हैंडपंप को ठीक कराने के लिए विद्यालय के शिक्षकों ने विभाग एवं तहसील प्रशासन से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन किसी ने सुधि नहीं ली। जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से अभिभावकों में व्यवस्था के प्रति रोष है।
प्राथमिक विद्यालय भीटी रावत तथा प्रांगण में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को शुद्ध पेयजल हेतु दो इंडिया मार्क हैंडपंप तथा एक मिनी प्लांट लगा हुआ है लेकिन तीनों की स्थिति खराब है। दोनों इंडिया मार्क हैंडपंप में से एक दो साल से पानी ही नहीं देता है। 1एक इंडिया मार्क हैंडपंप यहां और लग गया, जिससे पानी पीने की व्यवस्था कुछ दिन तो ठीक चला लेकिन छह माह से इसका पानी प्रदूषित हो गया है, जिसके कारण बच्चे प्रदूषित पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इतना ही नहीं यहां पर दो साल पहले शुद्ध जल के लिए मिनी प्लांट लगाया गया था मगर इसको भी आधा अधूरा छोड़ दिया गया जिसके कारण यह प्लांट भी बेकार साबित हो गया।
प्रधानाध्यपिका संध्या कुमारी ने कहा कि शुद्ध पानी पीने की व्यवस्था ठीक नहीं है, जबकि इसकी सूचना समय-समय पर विभाग से लेकर तहसील तक दी गयी लेकिन का कोई हल नहीं निकला। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हरी यादव ने कहा कि तहसील दिवस में सूचना दिया गया है। बच्चों को पानी की काफी दिक्कत है। इंडिया मार्क हैंडपंप को रिबोर की आवश्यकता है और इसे जल निगम को कराना है। विद्यालय पर मतदान केंद्र भी बनता है, इसलिए पेयजल की व्यवस्था और भी जरूरी है।भीटी रावत के प्राथमिक विद्यालय पर लगा इंडिया मार्क हैंडपंप ’ जागरण’ प्रावि भीटी रावत में महीनों से खराब है इंडिया मार्क हैंडपंप’विभाग व तहसील प्रशासन से लगा चुके हैं गुहार, किसी ने नहीं ली सुधि
No comments:
Write comments