शिक्षा क्षेत्र तरबगंज के प्राथमिक विद्यालय ब्योंदा उपरहर के प्रधानाध्यापक मैथिली शरण उपाध्याय को जान से मारने की धमकी मिली है। इसको लेकर उन्होंने थानाध्यक्ष नवाबगंज को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में कहा कि रात में 8:20 पर उनके नंबर पर फोन करके एमडीएम के 42 हजार रुपये निकालने के लिए कहा गया। मना करने पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। शिक्षक ने नामजद तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है।
इसको लेकर प्राथमिक शिक्षक संघ पदाधिकारियों ने एतराज जताते हुए थानाध्यक्ष से मुलाकात की। जिला मंत्री विनय तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की। उनका कहना है कि पुलिस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है। बलवंत सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक से मुलाकात किया जाएगा। इस संबंध में थानाध्यक्ष दद्दन सिंह का कहना है कि तहरीर मिली है। जांच करके कार्रवाई की जाएगी।
शिक्षक के साथ हूं : बीएसए
बीएसए अजय कुमार सिंह ने कहा कि प्रकरण अभी मेरे संज्ञान में नहीं आया है। यदि शिक्षक को धमकी दी गई है तो मैं उसके साथ हूं। इसमें एसपी से मिलकर कार्रवाई कराई जाएगी।’
,फोन पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते धमकाया
No comments:
Write comments