शीशगढ़ इलाके में बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने महिला अध्यापक के साथ अभद्रता की। टीचर को बैंक से धक्के मारकर बाहर निकाल दिया। एबीएसए ने बैंक से सभी खाते बंद कराने की धमकी दी है। शाही क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय हल्दीकला में प्रभारी प्रधानाध्यापक बविता पांडे बुधवार को शीशगढ़ के गांव सहोड़ा स्थित बैंक गईं थी। बविता का कहना है कि वे बैंक गेट पर करीब 3:30 बजे पहुंची तो गार्ड ने रोक लिया। उसने कहा कि पैसे नहीं हैं। बताया कि उन्हें पैसे नहीं चाहिए, बैंक से चेक बुक नहीं मिली है। बविता के अंदर पहुंचते ही उन्हें देख बैंक मैनेजर आलोक दक्ष भड़क गए। बोले, इसे अंदर किसने आने दिया। गार्ड को बुलाकर दोनों को खरीखोटी सुनाई। बविता ने विरोध जताया तो वह आग बबूला हो गया। बात आगे बढ़ी तो शाखा प्रबंधक अनुज गुप्ता ने बीच बचाव किया। मगर मैनेजर नहीं माने।बविता का आरोप है कि मैनेजर और शाखा प्रबंधक ने गार्ड से कहकर बैंक से बाहर निकाल दिया व अपशब्द कहे। वहीं शाखा प्रबंधक अनुज गुप्ता ने बविता से अभद्रा की बात को नकार दिया।
No comments:
Write comments