रामपुर : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के सदस्यों ने विधानसभा निर्वाचन से परिषदीय स्कूलों की महिला शिक्षकों को राहत देने की मांग की है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। उनका कहना है कि विधानसभा चुनाव शुरू हो गए हैं। इसमें परिषदीय विद्यालयों की महिला शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जा रही है। किन्तु, महिला शिक्षकों को इसमें काफी दिक्कतें आती हैं। इसमें भी यदि आवश्यक है कि तो महिला शिक्षकों को कुछ राहत देते हुए मतदान कार्मिक के रूप में नियुक्त किया जाए। इसके अतिरिक्त गर्भवती महिला शिक्षकों एवं दो वर्ष से कम अनुभवी शिक्षिकाओं को ड्यूटी से मुक्त रखने, पति पत्नी में से किसी एक की ड्यूटी लगाने की मांग की है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर अहमद, सईद सागर, मोहम्मद खतीब, सौरभ गुप्ता, सलीम अहमद, असद सईद खां, मनीषा सक्सेना, विकास गुप्ता, रहमत अली, जावेद खां, आलिया, फिजा, नाजिश, शारिक आदि उपस्थित रहे
No comments:
Write comments