नगर क्षेत्र में शिक्षामित्र से समायोजित शिक्षिकाओं को सातवें वेतन आयोग के लाभ से दूर रखने की साजिश हो रही है। यह आरोप है आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन का। गुलाबबाड़ी में रविवार को आयोजित बैठक में सभी को सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग की। साथ ही एलान किया गया कि अगर इससे वंचित रखने की कोशिश की गई तो संघ आंदोलन चलाएगा।
बैठक में आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के निशाने पर नगर शिक्षा अधिकारी रहे। प्रांतीय मंत्री अवनीश सिंह ने कहा कि पूरे प्रदेश में सभी समायोजित शिक्षकों को सातवें वेतन आयोग की संस्तुति का लाभ दिया जा रहा है फिर फैजाबाद में नगर शिक्षा अधिकारी ने ऐसा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर शिक्षा अधिकारी जानबूझकर महिला शिक्षिकाओं परेशान कर रहे हैं। संगठन इस पर चुप नहीं बैठेगा। जल्द ही आर पार की लड़ाई शुरू की जाएगी।
जिलाध्यक्ष अनुज सिंह ने कहा कि जनपद के सभी अगड़े-पिछडे सभी ब्लॉकों में समायोजित शिक्षकों से वेतन लाभ का प्रपत्र भराया जा रहा है लेकिन जिले में नगर के समायोजित शिक्षकों का शोषण अधिकारी कर रहे हैं। बैठक में फैसला लिया गया कि मामले से जिलाधिकारी विवेक कुमार को अवगत कराया जाएगा। इस दौरान नगर अध्यक्ष दीपिका निगम, आरती निषाद, संगीता, सविता शुक्ला, माधुरी आचार्य, अनुराधा, शैली जायसवाल, सबा परवीन, रीना जायसवाल, रेनू मिश्र, मधु लक्ष्मी, रचना सोनी, संगीता पाल, राधिका विश्कर्मा सहित अन्य शिक्षिकाएं मौजूद रहीं
No comments:
Write comments