बेसिक शिक्षा विभाग में लिपिकों पर शिक्षकों के उत्पीड़न और धन वसूली का आरोप लगाते हुए विधान परिषद के सदस्य ने शासन से शिकायत की है। कई जिलों के लिपिकों में हरदोई को भी शामिल किया गया है। जिस पर सचिव की तरफ से बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखा है और निदेशक ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से आख्या मांगी है।
सदस्य विधान परिषद शतरुद्र प्रकाश ने प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से की गई शिकायत में शिक्षिकों के शोषण का आरोप लगाया था। उनका कहना था कि खुलेआम स्थानांतरण से लेकर वेतन काटने और निलंबन बहाली में शिक्षकों से धन वसूली होती है। अगर जिला प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की जाती है तो फिर जब आख्या मांगी जाती तो उसमें भी खेल होता है। एमएलसी का आरोप है कि जिला मुख्यालय से लेकर इलाहाबाद तक पूरा जाल फैला है और शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं होती। शिक्षक शिक्षिकाएं परेशान होकर घूमते रहते हैं। उन्होंने बताया कि हरदोई के साथ ही फतेहपुर, सीतापुर और मुरादाबाद से शिकायतें आ रही हैं। जिस पर उन्होंने गहराई से जांच कराकर कार्रवाई की मांग रखी है। एमएलसी के पत्र पर प्रमुख सचिव की तरफ से अनु सचिव राजेंद्र सिंह ने बेसिक शिक्षा निदेशक से जानकारी मांगी है और उसी पर हरदोई के साथ ही संबंधित सभी जिलों को पत्र भेजा गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कहना है कि ऐसा नहीं है लेकिन जो भी आरोप लगाए गए या फिर आख्या मांगी गई है उसे शासन को भेजा जाएगा
No comments:
Write comments