जाने के निशान थे। अभिभावकों ने दिन भर विद्यालय में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उन्हें शांत करवाया। देर शाम वॉर्डन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई।
प्राथमिक जांच में वॉर्डन को दोषी पाया गया। उन्हें हटाकर दूसरी वॉर्डन अलका को चार्ज दिया गया है। जांच के लिए दो सदस्यीय कमिटी बना दी गई है। -प्रवीण मणि त्रिपाठी, बीएसए
वॉर्डन साधना के खिलाफ जेजे एक्ट, मारपीट और गाली-गलौज करने की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। -मुस्तकीन अहमद, एसएचओ माल
माल में अिभभावकों ने िवद्यालय में िदनभर िकया प्रदर्शन।• एनबीटी संवाददाता, लखनऊ
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, माल की वॉर्डन साधना को छात्राओं को पीटे जाने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है। आरोप है कि वॉर्डन ने छात्राओं के कपड़े उतरवाकर सर्द रात में उन्हें मैदान में खड़ा कर दिया। छात्राओं ने हॉस्टल में गड़बड़ियों की शिकायत अधिकारी से की थी। बुधवार को दिन भर चले बवाल के बाद देर शाम वॉर्डन के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई गई।
तिवारी खेड़ा माल के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में इस वक्त 100 लड़कियां रहती हैं। खंड शिक्षा अधिकारी शिव प्रकाश ने मंगलवार को विद्यालय का दौरा किया। इस दौरान छात्राओं ने विद्यालय में होने वाली गड़बड़ियों की उनसे शिकायत की। छात्राओं का आरोप है कि अधिकारी के जाने के बाद वॉर्डन साधना ने उनकी पिटाई की। शिकायत करने वाली लड़कियों को रात में फिर बुलाया और उनके कपड़े उतरवाकर मैदान में खड़ा कर दिया। कुछ छात्राओं की तबीयत खराब होने लगी तब उन्हें अंदर बुलाया गया।
पहुंचे अभिभावक, शाम तक चला हंगामा : छात्राओं ने बुधवार को अभिभावकों से मामले की शिकायत की। दोपहर एक बजे कई अभिभावक विद्यालय पहुंच गए। उसके बाद वहां हंगामा होने लगा। बीएसए ने मौके पर एबीएसए को भेजा। छात्राओं ने रो-रोकर उन्हें पूरी बात बताई। छात्राओं के हाथों पर डंडे से पीटे
No comments:
Write comments