उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने नवनियुक्त शिक्षकों को वेतन भुगतान करने की गुहार लगाई है। इस संबंध में संघ ने बीएसए को पत्र भेजा है। संघ जिलाध्यक्ष आनंद कुमार पाठक व मंत्री विजय कुमार उपाध्याय ने बताया कि 31 अगस्त 2016 में 16448 नियुक्तियों में से 327 तथा जून 2016 में 15 हजार नियुक्तियों में से 329 शिक्षकों की तैनाती जिले के अलग-अलग विद्यालयों में की गई है। इन शिक्षकों को छह माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे यह आर्थिक तंगी पर आ गए हैं। कार्यालय की ओर से 556 शिक्षकों के अभिलेखों का सत्यापन पूरा करा लिया गया है, लेकिन सिर्फ 21 शिक्षकों का वेतन जारी किया गया है। संघ ने बीएसए से मांग की है कि नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन जल्द निर्गत कराया जाए।
No comments:
Write comments