गजरौला : मकर संक्रांति व रविवार के अवकाश में परिषदीय स्कूल खुलवाने पर शिक्षकों का पारा चढ़ गया। उन्होंने बीएसए के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए आन्दोलन की चेतावनी दी है। शनिवार को मकर संक्रांति और रविवार के सप्ताहिक अवकाश में प्राथमिक स्कूल खुलवाने के बीएसए के आदेश को लेकर शिक्षक मुखर हो रहे हैं। रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की मुहल्ला सुल्तान नगर में बैठक हुई। शिक्षकों ने बीएसए के इस आदेश की आलोचना करते हुए कहा कि इन अवकाश दिवसों पर विद्यालय में कोई कार्य नहीं हुआ। शिक्षक पूरे समय विद्यालय खोले बैठे रहे। शिक्षकों ने इन दिवसों के अवकाश के लिए प्रतिकर अवकाश सेवा पंजिका में अंकित कराने की मांग की। साथ ही कहा कि यदि उनकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह विभाग के खिलाफ आंदोलन करने को बाध्य होंगे। बैठक में जिला मंत्री उदय भान सिंह आदि थे।गजरौला : मकर संक्रांति व रविवार के अवकाश में परिषदीय स्कूल खुलवाने पर शिक्षकों का पारा चढ़ गया।
No comments:
Write comments