रामपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई सकूल शिक्षक संघ ने बीएसए को पत्र देकर कहा है कि स्कूलों का समय बदला जाए। शिक्षकों ने कहा है कि इस समय जनपद में शीतलहर चल रही है। संघ का कहना है कि शीतलहर चलने के कारण सभी स्कूलों में बच्चों की संख्या बहुत कम है, कुछ स्कूलों में छात्रों की संख्या नगण्य है। इसके साथ ही बच्चों के स्वास्थ्य पर भी ठंड का असर पड़ रहा है। इसलिए स्कूलों का समय सुबह दस से तीन बजे तक कर दिया जाए। पत्र में जिलाध्यक्ष डा. राजवीर सिंह, जिला महामंत्री कमर इशाक जव्वाद, एमपी पटेल, रामबहादुर, अंजुम सक्सेना, मुस्तफा अली, सुभाष पांडेय, मोहम्मद आरिफ खां, एमपी सिंह, अंजुम स्नेही आदि के हस्ताक्षर हैं।
No comments:
Write comments