मतदान बूथों बनाए गए विद्युत विहीन स्कूलों में विद्युतीकरण कराए जाने की की गई है। बेसिक शिक्षा विभाग जिले के 843 स्कूलों में विद्युत कनेक्शन आदि पर 58 लाख 63 हजार 65 रुपये खर्च किए जाएंगे। जिससे चुनाव से पहले स्कूल में प्रकाश की व्यवस्था की जा सके। दैनिक जागरण ने 162 बूथों पर नहीं है बिजली की खबर पूर्व में प्रमुखता से प्रकाशित की थी। इसके बाद ही बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हुआ है।
जिले के चारों विधानसभाओं में पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना है। इसके लिए दो फरवरी से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें जिले के 1505 बूथों पर मतदान मतदाता प्रत्याशियों के भविष्य का फैसला करेंगे। 1505 बूथों में से महज 443 बूथ ही ऐसे हैं जिनपर बिजली की व्यवस्था है। जबकि मदतान बूथ बने प्राथमिक विद्यालय ललिया, हाथीगर्दा सहित जिले के 1062 स्कूलों पर अभी भी अंधेरा है। 1बिजली विभाग द्वारा कराए गए बूथों के सर्वे में 493 मतदान बूथ ऐसे मिले हैं जहां तक बिजली पहुंचाने के लिए 40 मीटर तार लगना है। 143 मतदान बूथ ऐसे हैं। जहां विद्युत पोल लगाकर बिजली पहुंचानी पड़ेगी। इनके अलावा 424 बूथ ऐसे है। जहां बिजली केबिल है, लेकिन बिजली नहीं है। इसी बीच विभाग द्वारा जिले के 843 परिषदीय स्कूलों को विद्युत कनेक्शन कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रमेश यादव ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जार कर बूथ बने स्कूलों में वरीयता देते हुए ब्लॉक में स्थित विद्युत विहीन स्कूलों की सूची मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जिससे स्कूलों का विद्युतीकरण किया जा सके।
एक विद्युत कनेक्शन पर खर्च होंगे 6955 रुपये 1बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एक स्कूल के विद्युतीकरण पर 6955 रुपये खर्च किए जाने की योजना है। इसमें विभाग द्वारा विद्युत विभाग से नया कनेक्शन लिए जाने के साथ-साथ वायरिंग, बिजली का सामान आदि की खरीद किया जाएगा। इसके लिए विभाग को स्पष्ट निर्देश का इंतजार है।
जिले के 1062 बूथों पर नहीं है बिजली की व्यवस्था चारों विस क्षेत्रों में पांचवें चरण में 27 फरवरी को होना है मतदानविद्युत कनेक्शन के लिए बीईओ से स्कूलों की रिपोर्ट मांगी गई है। स्कूल में विद्युत कनेक्शन पर होने वाले खर्च आदि के लिए विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भी लिखा गया है। जानकारी मिलते ही स्कूलों के विद्युतीकरण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा। रमेश यादव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारीबगैर बिजली के प्राथमिक विद्यालय हाथीगर्दा
No comments:
Write comments