संवादसूत्र’ बलरामपुर : जिलाध्यक्ष देवकुमार मिश्र ने कहा कि विभागीय अधिकारियों द्वारा शिक्षकों पर की जा मनमानी को अब संघ बर्दास्त नहीं करेगा। कार्यशैली में बदलाव नहीं किया गया तो संघ को मजबूरन आंदोलन का सहारा लेना पड़ेगा। वह रविवार को नार्मल स्कूल में आयोजित आदर्श समायोजित शिक्षक, शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक में बोल रहे थे। देव कुमार ने कहा कि औचक निरीक्षण के समय अधिकारी सुनियोजित तरीके से बच्चों के सामने शिक्षक की छवि को धूमिल करते हैं। कहा कि अधिकारियों द्वारा बिना शिक्षक का पक्ष सुने ही उन्हें निलंबित कर धन उगाही की जाती है। महामंत्री नानबाबू विश्वकर्मा ने कहा कि अपनी परेशानी लेकर कार्यालय जाने वाले शिक्षक से भी जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा र्दुव्यवहार किया जाता है। मुस्तफा रजा व वरिष्ठ उपाध्यक्ष नईम खा ने कहा कि इससे शिक्षक मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं। इस संबंध में जल्दी ही शिक्षक जिलाधिकारी राम विशाल मिश्र से मिलकर उन्हें अपनी समस्याओं से रूबरू कराएंगे। अंजनी तिवारी ने कहा कि इसके बाद भी सुधार न होने पर मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। इसमें सचिन शुक्ल, संजय सिंह, ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Write comments