बेसिक शिक्षा विभाग के सर्व शिक्षा अभियान से नए सत्र में कई बदलाव की तैयारी है। तैयार हो रहे सालाना बजट में स्कूलों को संवारने के साथ ही सुविधाएं बढाने की भी कवायद हो रही है। ऐसे गांव जहां आबादी व दूसरे स्कूलों से दूरी का मानक पूरा हो रहा है, वहां नए स्कूल भी खोले जाने की तैयारी है। निदेशालय स्तर से नए बजट के लिए हो रही तैयारी की समीक्षा भी हो रही है। मार्च में बजट को स्वीकृति मिलने के आसार हैं। सर्व शिक्षा अभियान की सालाना बजट में स्कूलों की व्यवस्था के साथ ही बच्चों के लिए नई योजनाओं पर हर साल मंथन होता है। इस बार भी कुछ खास तरीके से प्रस्ताव तैयार हो रहे हैं। जिले स्तर से भी नए प्रयोग के प्रस्ताव शामिल किए गए हैं। फिलहाल जिले के बजट पर 8 फरवरी को निदेशालय में मंथन होगा। स्मार्ट क्लास व नई परियोजनाओं पर तैयारी : जिले में कई स्कूलों के शिक्षक अपने दम पर नए प्रयोग कर रहे हैं। अब ऐसे स्कूलों को मुकाम देने की तैयारी भी शुरु हो रही है। करनैलगंज के धौरहरा स्कूल तो स्मार्ट स्कूल बन चुका है। अब अन्य स्कूलों को भी स्मार्ट बनाने की व्यवस्था तैयार हो रही है। डीएम ने स्मार्ट स्कूल के प्रस्तावों को शामिल करने पर जोर दिया है। यूपी डेस्को की ओर से भी परियोजना के प्रस्ताव की तैयारी है।
No comments:
Write comments