रामपुर : प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष अजहर अहमद ने नवनियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के अंशदान कटौती की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजे पत्र भेजा है।उनका कहना है कि शासन ने एक अप्रैल 2005 के बाद से नियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों के लिए नई अंशदायी पेंशन योजना के तहत अंशदान कटौती के निर्देश दिए हैं। इसके लिए सरकारी अंशदान हेतु धन भी आवंटित कर दिया गया है और जनवरी 2017 के वेतन से अंशदान कटौती के निर्देश दिए हैं। ऐसे में अंशदायी पेंशन योजना से आच्छादित परिषदीय शिक्षकों के वेतन से शीघ्र ही अंशदान कटौती शुरू कराने की मांग की है। पत्र पर सईद सागर, मोहम्मद खतीब, सलीम अहमद, असद सईद खां, शारिक जावेद खां, विकास गुप्ता, रहमत अली, नाजिश, मनीषा, आलिया, फिजा आदि उपस्थित रहे
No comments:
Write comments