रामपुर : आदर्श समायोजित शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने चुनाव से पहले स्थानांतरित शिक्षकों को रिलीव करने की मांग की है। इसको लेकर शिक्षकों ने जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को पत्र भेजा है। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सैय्यद जावेद मियां का कहना है कि चुनाव से पहले शिक्षकों के स्थानांतरण किए गए थे, लेकिन कुछ शिक्षक बीएलओ थे। ऐसे में खंड शिक्षाधिकारियों ने इन शिक्षकों को रिलीव नहीं किया। इसको लेकर तत्कालीन बीएसए से अनुरोध किया था, तब उन्होंने चुनावी कार्य पूर्ण होने के बाद रिलीव करने का आश्वासन दिया था। अब जिले में चुनाव संपन्न हो चुका है। उन्हें रिलीव किया जाए
No comments:
Write comments