DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बाँदा बांदा बागपत बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर लख़नऊ वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Saturday, March 18, 2017

चंदौली : 12460 शिक्षक भर्ती के अनुक्रम में 216 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 18 व 20 मार्च को होगी काउंसिलिंग

परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी को दूर करने के लिए प्रदेश में 12460 शिक्षकों के नियुक्ति की जानी है। इस क्रम में जिले में 216 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए 18 व 20 मार्च को दो दिवसीय काउंसिलिंग का आयोजन किया गया है। इसके लिए डायट प्राचार्य व बीएसए ने गुरुवार को संयुक्त बैठक कर आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग तत्पर है। इस क्रम में पिछले दिनों प्रदेश में 12460 शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। डायट प्राचार्य डा. पारसनाथ ने बताया कि सहायक अध्यापक की नियुक्ति के लिए आवेदन करने वालों अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 18 मार्च व 20 मार्च को कराई जानी है। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है। जिससे अविलम्ब समस्या का निस्तारण किया जा सके। डायट परिसर में पांच काउंटर बीएसए संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 216 पदों के सापेक्ष 653 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसके लिए डायट परिसर में पांच काउंटर बनाया गया है। इसमें सामान्य व अनुसूचित जाति के लिए एक-एक व पिछड़ा वर्ग के लिए दो काउंटर बनाए गए है। वहीं एक काउंटर शिकायत दर्ज कराने के लिए बनाया गया है। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी अमित दुबे, उपेन्द्र तिवारी, राजेश सिंह, सत्येंन्द्र कुमार पाठक, शैलेन्द्र सिंह, प्रशांत, माया सिंह, फरहानाज, अनुराधा, निशा सिंह, संजय कुमार, इम्तियाज़ व सत्यनारायण प्रसाद सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

No comments:
Write comments