बीटीसी के सत्र 2016 में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का इंतजार जल्द खत्म हो सकता है। विभागीय जानकारों के मुताबिक तो नई सरकार बनने के बाद अप्रैल में परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से आवेदन संबंधी शासनादेश जारी होने की संभावना है। इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया को पूरे सूबे में शुरू करा दिया जाएगा। दरअसल हर साल ही सरकारी नौकरी करने की आस में तमाम अभ्यर्थी बीटीसी में आवेदन करते हैं। चूंकि सत्र 2011-12 से ही लगातार देरी होने के चलते लाख कवायद के बाद विलंब से शुरू होता है।
ऑनलाइन करना होगा आवेदन :
अभ्यर्थियों को अपना आवेदन ऑनलाइन करना होगा। इसके बाद ही वह प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे। हालांकि चयन मेरिट के आधार पर होगा या नई सरकार बनने से नियमों में कुछ परिवर्तन हो सकते हैं। इसे लेकर विभागीय अफसरों ने फिलहाल कोई सटीक जवाब नहीं दिया।
No comments:
Write comments