जींस-टी शर्ट पहनकर स्कूल जाना शिक्षकों के लिए मुसीबत का सबब बन सकता है। शासन के आदेश के बाद बीएसए ने शुक्रवार को सभी शिक्षकों को मर्यादित कपड़े पहनकर ही स्कूल जाने का निर्देश दिया है। बीएसए ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इसका पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं।
प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार ने गुरुवार को स्कूलों की व्यवस्था में सुधार के लिए कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों में स्कूल की साफ सफाई से लेकर शिक्षकों को मर्यादित कपड़े पहनकर स्कूल जाने का फरमान शामिल है। शासन के निर्देशों के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने स्कूलों की सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता के आधार पर कराने का निर्देश दिया है। विद्यालय में शिक्षकों के पान मसाला, तंबाकू, सिगरेट या गुटखा खाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ विद्यालय के आसपास चलने वाली शराब की दुकानें या पान गुटखे की दुकान को तत्काल प्रभाव से वहां से हटाए जाने का निर्देश जारी किया है। इसके अलावा शिक्षक,शिक्षिकाओं को विद्यालय मे जीन्स टी शर्ट पहनकर जाने पर रोक लगा दी गई है। एनसीआर में लगने के कारण हापुड़ के देहात क्षेत्र के विद्यालयों में नियुक्त अधिकांश शिक्षिकाएं आधुनिक परिधान पहनकर विद्यालय आती हैं। इन्हें लेकर ग्रामीण भी अक्सर आपत्ति जता चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद इन शिक्षिकाओं पर कोई असर नहीं पड़ा। इन शिक्षिकाओं में नोएडा, दिल्ली और गाजियाबाद से आने वाली शिक्षिकाओं की संख्या ज्यादा है। अब इस आदेश के बाद स्थिति में बदलाव आने की उम्मीद है।
शिक्षक, शिक्षिकाओं को निर्देशित किया गया है कि सभी मर्यादित परिधान पहनकर ही विद्यालय जाएं। इसके साथ ही स्कूल में सोशल मीडिया के प्रयोग पर भी पाबंदी लगाई गई है। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर इन निर्देशों का कड़ाई से पालन कराने का आदेश दिया है।
-देवेंद्र गुप्ता, बीएसए, हापुड़

No comments:
Write comments