महराजगंज : अखिल भारतीय मध्यान्ह भोजन रसोइया महासंघ ने जिला मुख्यालय पर बैठक कर रसोइयों के उत्पीड़न के खिलाफ आंदोलन की हुंकार भरी। साथ ही जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान करने की मांग की । इस दौरान जिला संरक्षक राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि प्रधानाध्यापक व प्रधान साजिश के तहत कई विद्यालयों से रसोइयों का उत्पीड़न किया जा रहा है और पद से निकला जा रहा है। जबकि कई विद्यालयों में उनका मानदेय रोक कर उत्पीड़न किया जा रहा है। इस समस्या को लेकर रसोइया लंबे समय से आंदोलित हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी न्याय दिलाने के बजाय चुप्पी साधे हुए हैं। ब्लाक संरक्षक अंबिका यादव ने कहा कि रसोइयों को संख्या आधार पर निकालने की प्रक्रिया बंद नहीं हुआ तो संघ आर-पार की लड़ाई लड़ेगा। जिलाध्यक्ष संध्या तिवारी ने कहा कि जिला प्रशासन जानबूझकर बिना सत्र के ही रसोइयों को निकाल रहा है। जबकि अगली सत्र अप्रैल से शुरू होगा। इस तरह रसोइयों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ तो संघ बाध्य होकर सड़कर पर उतरेगी। इस दौरान मंजू दूवी, जालंधर प्रसाद, श्रीराम निषाद, पाना देवी, राजकुमारी देवी, अनीता आदि बड़ी संख्या में रसोइया उपस्थित रहीं।
No comments:
Write comments