महराजगंज : गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ को प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से फरेंदा तहसील क्षेत्र के टीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी गदगद हैं। गुरुवार को फरेंदा ब्लाक अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव के आवास पर बैठक कर लोगों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर व मिठाई खिलाकर खुशी जताई। अमित श्रीवास्तव ने कहा कि योगी के मुख्यमंत्री बनने से पूरे पूर्वांचल क्षेत्र का तेज गति से विकास होगा। वहीं वर्ष 2011 से ही टेट पास लोग तत्कालीन सपा सरकार से सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए नौकरी देने की मांग कर रहे थे, लेकिन युवाओं की हितैषी बनने वाली सरकार ने युवाओं पर लाठियां चलवाई। टेट मोर्चा के प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रदेश के तीन लाख से अधिक टीइटी उत्तीर्ण परिवारों ने भाजपा का समर्थन कर पूर्ण बहुमत की सरकार बनवाई।
अब न्याय की उम्मीद जगी है।
अब न्याय की उम्मीद जगी है।
No comments:
Write comments