लखनऊ : बीएड के द्विवार्षिक कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन फार्म का विद्यार्थी शुक्रवार को दिनभर इंतजार करते रहे। ऑनलाइन आवेदन फार्म को दोपहर तीन बजे तक ऑनलाइन करने की तैयारी थी, लेकिन तकनीकी दिक्कतें फंसने के कारण अधिकारी रात करीब सवा आठ बजे तक उसे दूर करने में जूझते रहे। बैंक ऑफ बड़ौदा के ऑनलाइन पेमेंट गेट वे और ई चालान को एनआइसी से लिंक अप करवाने में दिक्कतें आईं। सवा आठ बजे के बाद दिक्कत दूर हुई और फॉर्म ऑनलाइन मिलना शुरू हुए। इस बार फिर से बीएड प्रवेश परीक्षा की जिम्मेदारी पर है।
बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा के राज्य समन्वयक प्रो. एनके खरे ने बताया कि बैंक के ऑनलाइन पेमेंट गेट-वे व ई चालान की सुविधा को एनआइसी द्वारा लिंक अप करने में थोड़ी दिक्कतें आईं। इस तकनीकी दिक्कत को दूर करने में रात्रि करीब सवा आठ बजे कामयाबी मिली। इसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम शुरू हुआ। फिलहाल तय तारीख को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म थोड़ा देर से ही सही जारी कर दिए गए हैं। मालूम हो कि बीएड में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन शुल्क व रजिस्ट्रेशन 31 मार्च तक होंगे। सामान्य व ओबीसी अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन फार्म 1000 रुपये और एससी-एसटी के अभ्यर्थियों को 550 रुपये का फार्म मिलेगा। बीएड में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा तीन मई को आयोजित की जाएगी।’ तकनीकी दिक्कतों के कारण हुई देरी, दोपहर को आना था फॉर्म1’ ऑनलाइन पेमेंट गेटवे व एनआइसी के लिंकअप में फंसा मामला1
No comments:
Write comments