DISTRICT WISE NEWS

अंबेडकरनगर अमरोहा अमेठी अलीगढ़ आगरा इटावा इलाहाबाद उन्नाव एटा औरैया कन्नौज कानपुर कानपुर देहात कानपुर नगर कासगंज कुशीनगर कौशांबी कौशाम्बी गाजियाबाद गाजीपुर गोंडा गोण्डा गोरखपुर गौतमबुद्ध नगर गौतमबुद्धनगर चंदौली चन्दौली चित्रकूट जालौन जौनपुर ज्योतिबा फुले नगर झाँसी झांसी देवरिया पीलीभीत फतेहपुर फर्रुखाबाद फिरोजाबाद फैजाबाद बदायूं बरेली बलरामपुर बलिया बस्ती बहराइच बागपत बाँदा बांदा बाराबंकी बिजनौर बुलंदशहर बुलन्दशहर भदोही मऊ मथुरा महराजगंज महोबा मिर्जापुर मीरजापुर मुजफ्फरनगर मुरादाबाद मेरठ मैनपुरी रामपुर रायबरेली लखनऊ लख़नऊ लखीमपुर खीरी ललितपुर वाराणसी शामली शाहजहाँपुर श्रावस्ती संतकबीरनगर संभल सहारनपुर सिद्धार्थनगर सीतापुर सुलतानपुर सुल्तानपुर सोनभद्र हमीरपुर हरदोई हाथरस हापुड़

Saturday, December 17, 2022

बीएसए दफ्तर औरैया में पसरा रहा सन्नाटा, रिश्वत लेते पकड़े गए बीएसए भेजे गए जेल

बीएसए दफ्तर औरैया में पसरा रहा सन्नाटा, रिश्वत लेते पकड़े गए बीएसए भेजे गए जेल


सेवानिवृत्त शिक्षक से एरियर भुगतान के एवज में 50 हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़े गए औरैया के बीएसए विपिन कुमार को शनिवार मुकदमा दर्ज करने के बाद जेल भेज दिया। बीएसए को कानपुर विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था।

औरैया के अयाना थाना क्षेत्र के गांव पुर्वा हरी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामशरण से एरियर भुगतान को लेकर बीएसए विपिन कुमार द्वारा दे लाख रुपये मांगे गए थे। एरियर भुगतान को लेकर अधिकारी से लेकर पटल सहायक तक ने उनसे चक्कर लगवाए लेकिन काम नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने पिछले दिनों विजिलेंस कानपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शुक्रवार शाम छह बजे सेवानिवृत्त शिक्षक को 50 हजार रुपये देकर ककोर स्थित बीएसए कार्यालय भेजा गया। विजिलेंस टीम ने बीएसए विपिन कुमार को नकदी समेत पकड़ लिया।

विजिलेंस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को इस मामले में आरोपित बीएसए के खिलाफ भ्रष्टाचार की धाराओं में कानपुर स्थित भ्रष्टाचार निवारण अधिष्ठान थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया। शनिवार को आरोपित बीएसए को लखनऊ स्थित भ्रष्टाचार निवारण कोर्ट में पेश किया गया। अदालत ने सुनवाई के बाद आरोपित की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। एसपी विजिलेंस पी. राम ने बताया कि मुकदमा दर्ज हो गया है और मामले की जांच की जा जाएगी कि रिटायर्ड शिक्षक कब से एरियर के लिए परेशान हो रहा था और इसमें अन्य कौन से विभागीय कर्मचारी बाधा बने हुए थे।


औरैया। सेवानिवृत शिक्षक के एरियर का भुगतान कराने के नाम पर शुक्रवार को रिश्वत लेते बेसिक शिक्षा अधिकारी को विजिलेंस टीम ने पकड़ लिया था। शनिवार को बीएसए कार्यालय में सन्नाटा पसरा रहा। कार्यालय में कर्मचारी तो पहुंचे, लेकिन अधिकारी के न होने से कामकाज ठप रहा।

बीएसए कार्यालय में शनिवार को दिनभर सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का फरियादी ही कार्यालय पहुंचे। सुबह अपने निधारित समय पर कार्यालय रोज की तरह खुला। ज्यादातर कर्मचारी उपस्थित रहे, लेकिन अधिकारी के न होने से कामकाज नहीं हो सका। कर्मचारियों ने बताया कि सवा छह बजे जिस समय विजलेंस विभाग की कार्रवाई हुई। उस समय ज्यादातर कर्मचारी घर लौट चुके थे।

दोपहर बाद ट्रेजरी ऑफिसर / प्रभारी लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा विभाग प्रदीप कुमार ने बीएसए कार्यालय पहुंचकर विभागीय लिपिकों के साथ बैठक की। उन्होंने लंबित पड़े एरियर, भत्ते आदि के प्रकरण की जानकारी ली और आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्यालय में एरियर, पेंशन, भत्ते आदि से संबंधित प्रकरण किसी भी दशा में लंबित न रहें और उनका तत्काल निस्तारण करवाएं।


सैकड़ों की संख्या में लंबित एरियर व भत्ते

औरैया। बीएसए कार्यालय में अवशेष एरियर व भत्ते के लिए करीब 200 से अधिक मामले लंबित पड़े हुए हैं। शिक्षक नेताओं का आरोप है कि लेखा व बीएसए विभाग में एरियर व भत्ते के नाम पर रेट फिक्स हैं, जो शिक्षक सुविधा शुल्क दे देता है। उसका काम तो आसानी से हो जाता है। बाकी को कार्यालय के चक्कर काटने पड़ते हैं। ब्लॉक अजीतमल में करीब 32 शिक्षकों के एरियर करीब चार माह से लंबित पड़े हैं। औरैया, भाग्यनगर, अछल्दा, एरवाकटरा, बिधूना व सहार ब्लॉक व नगर क्षेत्र में करीब 200 सैकड़ा से अधिक मामले लंबित पड़े हैं। शनिवार को भी ब्लॉक भाग्यनगर में तैनात शिक्षिका दीप्तिी मिश्रा के पति बीएसए कार्यालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी का एरियर करीब सात माह से बकाया है। 


पटल पर गड़ी नजर, हो सकता बड़ा बदलाव

औरैया :  बेसिक शिक्षा में जिला स्तर पर महकमे के मुखिया को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़े जाने से जमकर किरकिरी हुई है। शुक्रवार को विजिलेंस की कार्रवाई के बाद कइयों के फोन स्विच आफ हो गए। शनिवार को ज्यादातर के चेहरे का रंग उड़ा हुआ नजर आया।

 खासतौर पर एरियर भुगतान से लेकर विभाग के महत्वपूर्ण पटल को संभाल रहे बाबूओं का क्योंकि, अब नजरें पटल पर होने वाले कार्यों पर है। दूसरी ओर 48 घंटे बाद विजिलेंस की रिपोर्ट बाद निलंबन या क्खास्तगी पर शासन कोई फैसला लेगा। निलंबन तय माना जा रहा।

 शुक्रवार को बीएसए को रंगे हाथी रिश्वत लेते पकड़े जाने की खबर आग की तरह फैली। कोतवाली में काफी देर तक बीएसए से पूछताछ की गई। इसके बाद कागजी कार्यवाही को पूर्ण करते हुए विजिलेंस विपिन कुमार को अपने साथ ले गई। पूरे मामले को लेकर एडी बेसिक कानपुर का कहना है कि जांच रिपोर्ट के बाद शासन स्तर से कोई निर्देश प्राप्त होंगे।


शर्मनाक : औरैया में बीएसए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, एरियर निकालने के नाम पर रिटायर शिक्षक से 50 हजार रुपये की घूस लेना पड़ा भारी 


औरैया : एरियर निकालने के नाम पर शुक्रवार को रिटायर्ड शिक्षक से पचास हजार रुपये की घूस लेते औरैया बीएसए को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। टीम देर शाम बीएसए को कोतवाली ले गई, जहां उनसे पूछताछ जारी है।


2020 में सेवानिवृत्त हुए महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के शिक्षक रामशरण राजपूत का करीब 50 लाख एरियर बकाया था। उनसे एरियर निकालने के नाम पर दो लाख रुपए मांगे जा रहे थे।


एरियर निकालने के नाम पर शुक्रवार को रिटायर शिक्षक से 50 हजार रुपये की घूस लेते औरैया बीएसए को विजिलेंस टीम ने रंगे हाथ दबोच लिया। देर शाम कोतवाली ले जाकर उनसे पूछताछ की गई है।


जानकारी के मुताबिक, 2020 में सेवानिवृत्त हुए महर्षि दयानंद सरस्वती इंटर कॉलेज के शिक्षक रामशरण राजपूत का करीब 50 लाख रुपये एरियर बकाया था। इसको लेकर वह काफी समय से बीएसए कार्यालय के चक्कर काट रहे थे। उनसे एरियर निकालने के नाम पर दो लाख मांगे जा रहे थे। 


उन्होंने विजिलेंस टीम को सूचना दी और शुक्रवार शाम रामशरण ककोर स्थित बीएसए कार्यालय पहुंच गए। इस दौरान विजिलेंस टीम कार्यालय परिसर के बाहर खड़ी रही। जो रुपये रिश्वत के रूप में रामशरण ले गए उसमें पाउडर लगा था। योजनाबद्ध तरीके से रामशरण दफ्तर के अंदर चले गए। इसके कुछ ही देर बाद विजिलेंस टीम के अफसर अचानक कक्ष में दाखिल हुए और 50 हजार घूस लेते बीएसए विपिन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। विजिलेंस टीम ने बताया कि कार्रवाई के लिए शासन से अनुमति ली गई थी।



विजिलेंस ने 50 हजार रुपये रिश्वत लेते बीएसए को पकड़ा

औरैया : सेवानिवृत्त : शिक्षक से एरियर भुगतान के एवज में 50 हजार रिश्वत लेते बीएसए विपिन कुमार को विजिलेंस की टीम ने पकड़ लिया। उन्हें सदर कोतवाली लाया गया, जहां पूछताछ जारी है । भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे बीएसए कौशांबी के ब्लाक सिराथू गंभीरा पूरबा के रहने वाले हैं और महज छह माह पहले तैनाती मिली थी।


कानपुर से आई 12 सदस्यीय विजिलेंस टीम का नेतृत्व कर रहे इंस्पेक्टर प्रदीप यादव के मुताबिक, अयाना थाना क्षेत्र के गांव पुर्वा हरी निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रामशरण से एरियर भुगतान को लेकर दो लाख रुपये मांगे थे। वह भाग्यनगर के बगियापुर सिंह स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक रहे हैं। एरियर भुगतान को लेकर अधिकारी से लेकर पटल सहायक तक ने उनसे चक्कर लगवाए। थक-हारकर विजिलेंस कानपुर को जानकारी दी। 


शुक्रवार शाम छह बजे सेवानिवृत्त शिक्षक को 50 हजार रुपये देकर ककोर स्थित बीएसए कार्यालय भेजा गया। पीछे से टीम पहुंची और बीएसए विपिन कुमार को नकदी समेत पकड़ लिया। कोतवाल रवि श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार भी कोतवाली सदर पहुंच गए। पूछताछ के बाद देर रात विजिलेंस टीम बीएसए को साथ लेकर कानपुर चली गई। एसपी चारु निगम ने बताया कि कानपुर में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

No comments:
Write comments