एसएमएस सिस्टम का विरोध करेगा शिक्षक संघ
रामपुर। स्कूलों से बच्चों की हाजिरी का एसएमएस भेजने की व्यवस्था शुरू होने से पहले ही शिक्षकों ने विरोध शुरू कर दिया है। शिक्षकों ने कहा है कि इसमें तमाम दुश्वारियां हैं, जो संभव नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों में बच्चों की उपस्थति और उनके ठहराव की जानकारी चाहता है। इसके लिए एसएमएस व्वस्था लागू की जा रही है। स्कूल खुलने के एक घंटे के भीतर प्रधानाध्यापक एसएमएस से बच्चों की उपस्थति की जानकारी देगा। एसएमएस शासन को भेजा जाएगा, जिसका प्राथमिक शिक्षक संघ ने शुक्रवार को बैठक कर विरोध जताया। शिक्षकों का कहना है कि एक घंटे में सभी बच्चों की हाजिरी लगाना, एसएमएस टाइप करना और भेजना संभव नहीं है। गांवों के कुछ बच्चे मदरसों में भी पढ़ते हैं, जो देर से आते हैं। अधिकतर गांवों में नेटवर्क भी नहीं आता है। कहीं किसी कंपनी के नेटवर्क नहीं आता तो कहीं किसी कंपनी का नेटवर्क परेशान करता है। यह व्यवस्था वैसे भी न तो शिक्षकों के हित में है और न ही बच्चों के हित में है। बैठक में जिलाध्यक्ष कैलाश बाबू, जिला मंत्री आनंद प्रकाश गुप्ता, शकुंतला लोधी, सत्यदेव शर्मा, छत्रपाल यादव रहे।
No comments:
Write comments