ब्लाक अध्यक्ष के चुनाव की बनाई रणनीति
टांडा हिन्दुस्तान संवाद : पूर्व माध्यमिक विद्यालय ग्राम बादली में अध्यापको की बैठक हुई। बैठक में जूनियर शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष के पद के प्रत्याशी को लेकर मंथन हुआ।पूर्व माध्यमिक विद्यालय बादली में जूनियर शिक्षक संघ के चुनाव पर चर्चा हुई। अध्यापकों की बैठक के दौरान जयप्रकाश सिंह सहायक अध्यापक पूर्व माध्यमिक विद्यालय करखेड़ा के नाम की बैठक के अध्यक्ष श्रीपाल सिंह के द्वारा घोषणा की गई। इसके अलावा जयप्रकाश सिंह के नाम का समर्थन बैठक में मौजूद अध्यापकों ने किया। बैठक में हीमदीप सिंह, रवि कुमार, राकेश बाबू, अब्दुल रऊफ, मोहम्मद सादिक अली, सईदुज्जफर रहमानी, गौहर अली, नफासत अली, राजकुमार वर्मा, शीशपाल सिंह, अनीता सिंह, संगीता सिंह, रविन्द्र सिंह, रोशनलाल, विनोद कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद अतीक, आशा तिवारी, उषा गुप्ता,पंकज गुप्ता, नरेन्द्र कुमार, राकेश सिंह, सतेन्द्र चौहान, राजीव चौहान, अमर सिंह, गोविन्द सिंह प्रीतम सिंह, जयपाल सिंह, धर्मवीर सिंह,जिलाअध्यक्ष सत्यदेव शर्मा, मंडल प्रवक्ता डाक्टर राजवीर सिंह,कैलाश बाबू व आनन्द प्रकाश गुप्ता शामिल रहें। टांडा बनाए जाए ब्लाक खुले डिग्री कालेजटांडा। उच्च शिक्षा पाने के लिए छात्र छात्रओं को बाहर जाना पड़ रहा है। गरीब वर्ग के छात्र छात्रए उच्च शिक्षा पाने के लिए दूर जाने की वजह से बंचित रह जाते है। शिक्षा को आगे बढ़ाने के लिए आल इन्डिया मुस्लिम फैडरेशन ने टांडा को ब्लाक बनाने और डिग्री कालेज खुूलवाने की मांग की है। नगर के मोहल्ला बरगद में आल इन्डिया मुसलिम फैडरेशन की बैठक को सम्बोधित करते हुए तहसील अध्यक्ष कारी नईम ने कहा कि देश, प्रदेश व सामाजिक एतवार से आगे बढ़ने के लिए शिक्षा का होना बहुत जरुरी है।तहील अध्यक्ष की सहमति पर मास्टर मोहम्मद अयूव को उपाध्यक्ष पद के लिए मनोनीत किया है। बैठक की अध्यक्षता मोहम्मद शकील व संचालन कारी अमीर ने किया। कारी मोहम्मद लईक, अब्दुल माजिद एडवोकेट, कारी मोहम्मद अनीस, मौलाना मोहम्मद अकरम, कारी मोहम्मद आकिल, मौलाना मोहम्मद मकसूद, हाफिज मोहम्मद अबरार, मास्टर मोहम्मद निसार, कारी मोहम्मद आबिद, कारी मोहम्मद राशिद, रिहान हमजा, मौलवी राशिद मजाहिरी, मौलाना मोहम्मद फहीम, तहजीब आदि मौजूद थे।
No comments:
Write comments