लखनऊ। वर्ष 2016 की यूपी बोर्ड हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र इस बार भी बोर्ड नहीं बनाएगा। बल्कि पहचान पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से ही जारी किए जाएंगे। इसकेपीछे बोर्ड के अधिकारियों का मानना है कि पहचान पत्र बोर्ड कार्यालय से जारी होने में तकनीकी दिक्कतें हैं।
दरअसल, वर्ष 2015 की यूपी बोर्ड परीक्षा में कक्ष निरीक्षकों के पहचान पत्र (आईकार्ड) बोर्ड ने अपने स्तर से ही जारी करने का फरमान जारी किया था। इसके लिए बोर्ड ने शासकीय, एडेड व वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत सभी अध्यापकों एवं प्रधानाचार्यों का ऑनलाइन विषयवार डाटा फीड कराया था। लेकिन परीक्षा के कुछ समय पहले ही अचानक बोर्ड ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देकर पहचान पत्र जिला विद्यालय निरीक्षक स्तर से जारी करने के निर्देश जारी कर दिए। लिहाजा इस आनन-फानन में जमकर फर्जी कार्ड भी जारी हो गए।
बोर्ड परीक्षा के दौरान तमाम शिक्षक-शिक्षिकाएं फर्जी पहचान पत्र एवं विषय विशेषज्ञ के तौर पर ड्यूटी करते धरे गए। अब वर्ष 2016 की यूपी बोर्ड परीक्षा में भी जनपद स्तर से ही पहचान पत्र जारी करने की तैयारी है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव शैल यादव का कहना है कि इस बार बोर्ड की ओर से ऑनलाइन पहचान पत्र नहीं जारी किया जाएगा। पूर्व व्यवस्था के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक ही इसे जारी करेंगे।
No comments:
Write comments