एमएचआरडी मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि ई-शिक्षा का मोबाइल एप तैयार हो गया है। एक महीने में इसे जारी किया जाएगा। इस एप को कोईभी स्टूडेंट्स अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है। यह स्टूडेंट्स के लिए फ्री होगा। साथ ही इसमें विषयवार बारीक जानकारियां भी उपलब्ध कराई जाएगी।
राष्ट्र के प्रति योगदान दें स्टूडेंट
एमएचआरडी मंत्री ने कहा कि आज जीवन की आपाधापी में स्टूडेंट्स डिग्री लेने के बाद जूझते हैं। अच्छी नौकरी, बढि़या सेलेरी पैकेज और बड़ी जिम्मेदारी घर चलाने की। ये सब भी जरूरी है। लेकिन एक और जिम्मेदारी है राष्ट्र के प्रति। उन्होंने कहा कि जितने हर्षोल्लास के साथ आप स्थापना दिवस मना रहे हैं, उसी तरह शिक्षा के माध्यम से राष्ट्र केप्रति छोटे-छोटे योगदान दें। सोंचे कि क्या कर सकते हैं। किसी एक नागरिक जो कि ज्ञान से वंचित है, उसे शिक्षित कर आगे ले जाएं।
लखनऊ । सीबीएसई की तर्ज पर अब उच्च शिक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी मोबाइल पर ही ऑनलाइन किताबों के स्टडी मैटीरियल उपलब्ध हो सकेंगे। इसके लिए एक महीने में हायर एजुकेशन के लिए मोबाइल एप जारी किया जाएगा। इसके माध्यम से स्टूडेंट्स फ्री में उच्च शिक्षा के 12 हजार एक्सट्रा लर्निंग मॉड्यूल का लाभ ले सकेंगे। यह जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने दी। वह रविवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के 20वें स्थापना दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि स्टूडेंट्स को संबोधित कर रही थीं।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरसी सोबती ने उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि शिक्षा के विकास में डिजिटल इंडिया मुहिम का असर दिखने लगा है। जिस मोबाइल को अब तक स्टूडेंट्स के विकास में बाधा समझा जाता था। अब उसी को स्टूडेंट्स के पढ़ने का हथियार बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ई-पाठशाला के तहत सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने एक से 12 तक स्टडी मैटेरियल और एनसीईआरटी की किताबों को ऑनलाइन जारी करने के साथ उसके लिए मोबाइल एप जारी किया है।
No comments:
Write comments