संवादसूत्र, निघासन (लखीमपुर) : वैसे तो गांव-गांव सफाई की अलख जगाने का प्रयास हो रहा है, लेकिन यहां तो शिक्षा का मंदिर ही गंदगी के घेरे में है। हम बात कर रहे हैं, विकास खंड क्षेत्र के बम्हनपुर प्राथमिक विद्यालय की। स्कूल के प्रवेश द्वार पर ही कूड़े का ढेर लगा है, जिसे किसी ने भी हटवाने की जहमत नहीं उठाई, बच्चों को रोजाना इस गंदगी से होकर स्कूल आना-जाना पड़ रहा है। वर्षो से विद्यालय की यही स्थिति है।1 विद्यालय के अध्यापकों ने बताया कि वैसे तो परिषदीय विद्यालयों मे साफ सफाई के लिए सफाईकर्मी आते हैं, लेकिन यह एक ऐसा विद्यालय है जहां पर सफाई करने के लिए कोई भी सफाई कर्मी नहीं आता है। अध्यापकों ने बताया कि विद्यालय के मेन गेट पर लगे गंदगी के ढेर को साफ करने के लिए कई बार विभागीय अधिकारियों समेत एसडीएम को भी प्रार्थनापत्र दिया गया। बावजूद इसके गंदगी के ढेर नहीं हट पाए। कभी-कभार तो विद्यालय के अध्यापक ही उस पर कूड़ा-करकट डालकर जलाकर सफाई करायी थी। बम्हनपुर के कस्बावासी हर रोज दुकान से लेकर सड़क की गंदगी को साफ कर विद्यालय के गेट पर ही डाल देते हैं। प्राथमिक विद्यालय के इंचार्ज अध्यापक राममनोरथ ने बताया कि यहा की गंदगी साफ करने के लिए कई बार अधिकारियों को प्रार्थनापत्र भी दिया है, परंतु गंदगी साफ नहीं कराई गई है। इस संबंध में ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके कस्बावासी गंदगी स्कूल के गेट पर करते हैं।स्कूल के सामने लगा कूड़े का ढेर
No comments:
Write comments