शुक्रवार को छुटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग , 32 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा
बदायूं : उच्च प्राथमिक विद्यालयों में रिक्त अनुदेशक पदों की भर्ती के लिए जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में दूसरे दिन की काउंसलिंग कराई गई। जिसमें 32 अभ्यर्थियों ने प्रमाण पत्रों की छायाप्रति जमा की। कंप्यूटर के रिक्त 25 अनुदेशक पदों के लिए आठ, शारीरिक शिक्षा के 22 पदों के लिए 24 अभ्यर्थियों ने काउंसलिंग कराई। काउंसलिंग के लिए सीटों के सापेक्ष डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को बुलाया गया था। काउंसलिंग में न पहुंच पाने वालों की काउंसलिंग आज कराई जाएगी। जिसके बाद फाइल मेरिट तैयार करके अनुदेशकों का चयन किया जाएगा। अनुदेशकों की भर्ती संबंधी कार्य देख रहे सर्व शिक्षा अभियान के स्टेनो राकेश यादव ने बताया कि आज छूटे हुए अभ्यर्थियों की काउंसलिंग कराई जाएगी। जिसके बाद कोई काउंसलिंग नहीं होगी।
No comments:
Write comments