अब डायनिंग शेड के नीचे एमडीएम , सीमावर्ती स्कूलों में डायनिंग शेड व शिक्षक आवास का होगा निर्माण, बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत 15 विद्यालयों का होगा चयन
जासं, श्रवस्ती : परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्रओं के लिए खुशखबरी है। अब सीमावर्ती क्षेत्र के विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चे डायनिंग शेड के नीचे बैठ कर मिड-डे-मील का आनंद उठा सकेंगे। बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत पहले चरण में 15 परिषदीय विद्यालयों का चयन किया जाएगा। यहां मिड-डे-मील डायनिंग शेड के साथ विद्यालय परिसर में ही शिक्षक आवास सिंगल सेट का निर्माण भी कराया जाएगा। जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि बार्डर एरिया डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत सीमा क्षेत्र के ग्रामों में स्थित प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मिड-डे-मील डायनिंग शेड व शिक्षकों के लिए शिक्षक आवास (सिंगल सेट) का निर्माण कराया जाएगा। डायनिंग शेड की व्यवस्था हो जाने पर छात्रों को मध्यान्ह भोजन के लिए उपयुक्त स्थान मिल सकेगा तो विद्यालय परिसर में ही आवास होने पर विद्यालय में तैनात शिक्षक विद्यालय में ही निवास कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में यह कार्य सीमावर्ती ब्लॉक क्षेत्र सिरसिया के विद्यालयों में कराया जाएगा। इसके लिए 15 विद्यालय चयनित किए जाएंगे। डीएम ने बीएसए महेश प्रताप सिंह को निर्देश दिया है कि इसके लिए ऐसे विद्यालयों का चयन किया जाए जो सीमा क्षेत्र से 0-10 किमी में स्थित हैं तथा प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय एक ही परिसर में संचालित हों। यदि 0 से 10 किमी की सीमा में अपेक्षित संख्या में विद्यालय उपलब्ध नहीं हैं तो सीमा से 10 से 20 किमी की परिधि के विद्यालयों को चयनित किया जाए। डीएम के इस नई पहल से परिषदीय विद्यालयों में छात्रों की उपस्थिति में बढ़ोत्तरी के साथ- साथ पठन-पाठन के स्तर में भी सुधार हो सकेगा।
No comments:
Write comments