बिजनौर : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक में वक्ताओं ने कहा कि विभागीय अफसर उनके साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। यहीं कारण है कि अन्य शिक्षकों का मार्च 16 तक का वेतन चला गया, लेकिन उनका वेतन अभी तक नहीं जारी किया गया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए का कहा कि यदि 20 अप्रैल तक उनका वेतन जारी नहीं हुआ, तो वह 21 अप्रैल को वह डीएम कार्यालय में प्रदर्शन करके ज्ञापन देंगे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ की बैठक शनिवार को जमालपुर पठानी बीआरसी केन्द्र परिसर में हुई बैठक में ब्लाक अध्यक्ष दीपक राजपूत ने कहा कि बीएसए कार्यालय द्वारा समायोजित अध्यापकों के प्रति सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। जनपद में कार्यरत अन्य शिक्षकों को मार्च 16 का वेतन भुगतान कई दिन पूर्व किया जा चुका है, परन्तु शिक्षामित्र से समायोजित अध्यापकों का मार्च 16 का वेतन तथा गत महंगाई बढ़ोत्तरी का एरियर लगभग आठ हजार रुपए अभी तक नहीं दिया गया। वित्त एवं लेखाधिकारी के इस रवैये से शिक्षामित्र अध्यापकों में रोष व्याप्त है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला उपाध्यक्ष सचिन देशवाल ने कहा कि मान्य हाईकोर्ट में 28 अप्रैल को ट्रेनिंग की रिट पर सुनवाई है, जिसमें संगठन कोर्ट में शिक्षामित्रों का पक्ष मजबूती से रखने की तैयारी कर रहा है। उन्होंने हर माह की एक से पांच तारीख के बीच वेतन जारी करने की मांग की है। पवन कुमार के संचालन में हुई बैठक में भूपेन्द्र चौधरी, विकास चौधरी, ब्रजपाल सिंह, जयप्रकाश, आशा रानी, तुषार चन्द्र, मनोज राठी, अमित कुमार, मनोज राठी आदि ने विचार व्यक्त किए।
No comments:
Write comments