हरदोई, जागरण संवाददाता : देर से आने और जल्दी जाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया गया है। खासकर बिलग्राम, मल्लावां, माधौगंज में यह शिकायतें आ रही हैं। उसी को लेकर कार्रवाई का अभियान चलाया जा रहा है। बीएसए न सभी विकास खंडों के खंड शिक्षा अधिकारियों को तीनों विकास खंडों के साथ ही सांडी और सुरसा के 185 विद्यालयों का निरीक्षण कराया। पांच दर्जन शिक्षक शिक्षिकाएं अनुपस्थित मिले। वहीं विद्यालय बंद मिलने पर चार प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. मिश्र ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों की टीम बनाकर कराए गए निरीक्षण में विकास खंड बिलग्राम के उच्च प्राथमिक विद्यालय परसेर के प्रधानाध्यापक शिशुपाल अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान कोई भी छात्र उपस्थित नहीं मिला। प्राथमिक विद्यालय पसनेर में सहायक अध्यापक रचना दीक्षित, गीता कुशवाहा, जलालपुर में ज्योति सिंह, ककराखेड़ा में आकांक्षा सिंह, प्रीती कुशवाहा, मोरियापुर में राधा देवी 13 अप्रैल से अनुपस्थित मिली। इसके अलावा प्राथमिक विद्यालय तेरवा चांदपुर सुबह आठ बज कर 17 मिनट और धांधामऊ में सुबह साढ़े आठ बजे और प्राथमिक विद्यालय जरेला सुबह नौ बज कर 20 मिनट पर बंद पाया गया। यहां तैनात प्रधानाध्यापक तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। प्राथमिक विद्यालय कचाना में मालती देवी, उमा देवी, अनीता यादव, बोचनपुर में माहे निखत, रहुला में अलका कटियार, साधना शुक्ला, जरसेना में स्नेहलता प्रशिक्षु शिक्षक, छिबरामऊ में प्रधानाध्यापक सुदीप कुमार यादव, शिक्षक आशादीप, रंजना दुबे, घमोइया में संतोष कुमारी, अतर्छा बुजुर्ग में शशि प्रभा, करेहका चौगवां में गीता देवी, मंजीर कौर, पैंदापुर में ज्योति मिश्र, गुजरई खास में सत्येंद्र सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय करेहका चौगवां में संध्या शर्मा, मुकेश कुमार, नरेंद्र कुमार, परसोला में शीला वर्मा, आराधना और पूजा सक्सेना, सैयदबाड़ा में अनुचर विकास चंद्र अनुपस्थित मिले। प्राथमिक विद्यालय परचल रसूलपुर दोपहर साढ़े बारह बजे, दुधेलापुरवा में 12 बज कर 45 मिनट पर विद्यालय बंद पाया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर मङिायारा में सहायक अध्यापक कहकशा 23 अक्तूबर से लगातार गैर हाजिर हैं। 1 विकास खंड माधौगंज में प्राथमिक विद्यालय पड़रा लखनपुर में प्रधानाध्यापक निवेदिता, उसरहा में योगेश कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय रोशनपुर में अनुदेशक प्रशांत वर्मा, प्राथमिक विद्यालय हीरापुर में सहायक अध्यापक शीबा, इच्छापुरसा में प्रधानाध्यापक विनोद कुमार, सहिजना में अनुदेशक सुलेखा वर्मा, फिरोजपुर में प्रधानाध्यापक इकरार अहमद, शिक्षक रीना वर्मा, तेरवा कुल्ली में मीरा यादव और परसोला में सुनीता सिंह, अनुपस्थित मिलीं। साथ ही बरबस में 11 बज कर आठ मिनट पर विद्यालय बंद पाया गया। कटरी मोहनपुरवा में प्रधानाध्यापक मंजरी यादव, ऊंचा परसोला में शोभा द्विवेदी, पूरम पाल गैर हाजिर मिलीं। प्राथमिक विद्यालय अतर्छा खुर्द सुबह आठ बज कर 40 मिनट पर बंद मिला। यहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। मल्लावां विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय सुल्तानपुर कोट में राजेश भारद्वाज, नसीरपुर में विनीता कुमारी दो अप्रैल से, अटवारा चकोला में शिल्पी केन 11 अप्रैल से लगातार अनुपस्थित पाईं गईं।सुनासी में चित्रलेखा, परमी में विद्यालय बंद पाया गया। यहां तैनात शिक्षक ब्रजेश कुमार, रवींद कुमार, अर¨वद कुमार अनुपस्थित मिले। यहां के प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गय। उच्च प्राथमिक विद्यालय सुनासी में प्रभा देवी 12 अप्रैल से गैर हाजिर रहीं। कल्याणपुर में शालिनी वर्मा अनुपस्थित मिलीं। सांडी विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय घटकना में शिप्रा कुशवाहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बखरिया में तेज प्रकाश अनुपस्थित मिले, जबकि पंकज कुमार 24 फरवरी से बिना सूचना के गैर हाजिर रहे। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में इनामुल हक और गरिमा पांडेय अनुपस्थित मिलीं। सुरसा विकास खंड में प्राथमिक विद्यालय फतियापुर में सुबह साढ़े आठ बजे, बहादुरपुरवा में नौ बज कर 23 मिनट पर फर्दापुर में अर्चना यादव, वीलनेवादा में समा बानों अनुपस्थित मिलीं। उच्च प्राथमिक विद्यालय तुर्तीपुर में सुमन श्रीवास्तव, फर्दापुर में सुनीता देवी, जगतपुरवा में नीना यादव, सुरसा में प्रधानाध्यापक कमला देवी, स्मिता, मधुसूदन, शालिनी मिश्र और सुनीता यादव एक स्थान पर बैठ हुए बातें करते पाए गए। इन सभी से स्पष्टीकरण तलब किया गया। बीएसए डा. ब्रजेश मिश्र ने बताया कि बंद पाए गए विद्यालयों के चार प्रधानाध्यापकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इसके अलावा अनुपस्थित सहायक अध्यापक, अनुदेशक और शिक्षामित्रों का एक दिन का वेतन अवरुद्ध किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं। पूर्व से ही मिल गई खबर फिर भी नहीं चेते: आकस्मिक निरीक्षण की पहले ही सूचना प्रसारित हो जाने के बाद भी लापरवाह शिक्षक शिक्षिकाएं नहीं चेते। शनिवार को निरीक्षण अभियान की सभी को खबर दी।
No comments:
Write comments