बरेली वरिष्ठ संवाददातानिरीक्षण के नाम पर औपचारिकता को खत्म करने की प्रदेश सरकार ने तैयारी कर ली है। नए शिक्षा सत्र में निरीक्षण के दौरान बीईओ को कम से कम तीन घंटे तक एक स्कूल में रुकना होगा। बेसिक स्कूलों में निरीक्षण के नाम पर अक्सर रस्म अदायगी की जाती है। सुबह-सुबह निरीक्षण को निकले अधिकारी महज दो-तीन घंटे में ही दर्जनभर स्कूल देख डालते हैं। ऐसे में शासन को जो रिपोर्ट बनकर जाती है, उसमें स्कूल की कमियों का उल्लेख सही से नहीं होता है। इसीलिए नए सत्र से निरीक्षण का नया चार्ट तैयार किया गया है। शासन से आए पत्र में बीईओ को महीने में कम से कम 20 निरीक्षण के लिए कहा गया है। इसमें से दस निरीक्षण औचक होंगे। बीएसए ने बताया कि शासन के निर्देश का पालन होगा।
No comments:
Write comments