सहारनपुर : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बीएसए को दिए ज्ञापन में प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति तथा वर्ष-2004 के चयनित विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों का मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष संदीप सिंह पंवार ने बीएसए बीपी सिंह को ज्ञापन देकर कहा कि जिले में जनवरी-फरवरी-2010 तक शिक्षकों की पदोन्नति हो चुकी है। सैकड़ों शिक्षकों के सेवानिवृत होने के कारण पद रिक्त हो चुके है। उन्होंने रिक्त पदों पर सहायक अध्यापकों की पदोन्नति तथा वर्ष-2004 में चयनित विशिष्ट बीटीसी अभ्यर्थियों की डायट से सूची मंगाकर मानदेय का भुगतान कराने की मांग की है।
No comments:
Write comments