बरेली। बेसिक शिक्षा विभाग के 4200 ग्रेड पे वाले शिक्षकों के भी वेतन से अब मासिक एडवांस टैक्स काटा जाएगा। उन्हें हर महीने एडवांस टैक्स के नाम पर विभाग में 500 रुपये कटवाने होंगे। यह नियम मार्च 2016 के वेतन से ही प्रभावी हो जाएगा। एकाउंट ऑफिसर केएन शुक्ला ने आदेश जारी कर दिया है। कटौती के हिसाब से ही सभी खंड शिक्षा अधिकारियों से पे बिल बनाकर भेजने को कहा गया है। इसके साथ ही सभी सीनियर शिक्षकों की टैक्स कटौती में भी आंशिक वृद्धि हुई है। अब 4600 ग्रेड पे वाले शिक्षकों को हर महीने 800 रुपये, 4800 ग्रेड पे वालों को 1200 रुपये और 5400 ग्रेड पे वाले शिक्षकों को दो हजार रुपये तक एडवांस टैक्स देना होगा।
No comments:
Write comments