धानापुर (चंदौली) : खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा ने गुरुवार को विकास खंड के लगभग एक दर्जन विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अनुपस्थित मिले चार शिक्षकों से स्पष्टीकरण तथा तीन अनुपस्थित अनुदेशकों का एक दिन का मानदेय काटे जाने की संस्तुति की। विद्यालयों में नामांकित छात्रों के सापेक्ष कम उपस्थिति पर शिक्षकों को फटकार लगाई। सबसे पहले वह प्राथमिक विद्यालय करजौरा पहुंचे जहां सहायक अध्यापिका बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली। उसके बाद पू मा विद्यालय हेतमपुर पहुंचे जहां पर तीन अनुदेशक अनुपस्थित थे। उन्होंने तीनों अनुदेशकों का एक एक दिन का मानदेय काटे जाने की कार्रवाई की। इसके बाद प्राथमिक विद्यालय बभनियाव थाना पर प्रधानाध्यापक उपस्थिति पंजिका पर हस्ताक्षर बना कर स्कूल से गायब मिले जिनसे तीन दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया। कन्या पू.मा. विद्यालय कमालपुर में बच्चों की कम उपस्थिति पर फटकार लगायी। प्राथमिक विद्यालय जमुरखा पर प्रधानाध्यापक अनुपस्थित पाए गए। उन्होंने प्राथमिक विद्यालय अहिकौरा में सहायक अध्यापक हाजिरी बनाकर विद्यालय से अनुपस्थित थे तथा पू.मा. विद्यालय बहेरी पहुंचे जहां नामांकित 76 बच्चों के सापेक्ष 30 बच्चे उपस्थित मिले। जिस पर प्रधानाध्यापक को कड़ी फटकार लगाते हुए निर्देश दिया की उपस्थिति शत प्रतिशत हो। अध्यापकों को निर्देशित किया की अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में बच्चों कि उपस्थिति शतप्रतिशत किया जाए। वहीं विद्यालय के समय में शिक्षकों की अनुपस्थिति किसी भी तरह बर्दाश्त नही की जाए
No comments:
Write comments