जागरण संवाददाता, गोरखपुर : अगर आप गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं और अपने बच्चे को कान्वेंट स्कूल के प्री प्राइमरी (एलकेजी और यूकेजी) में पढ़ाना चाहते हैं तो खंड शिक्षा अधिकारी नगर क्षेत्र के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। अब तक नगर के 47 बच्चों का दाखिला कराया जा चुका है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश यादव के अनुसार निश्शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम के नए नियम के तहत नगर क्षेत्र के किसी भी विद्यालय में कोई भी गरीब परिवार अपने बच्चे का नामांकन करा सकता है। इसके लिए संबंधित शिक्षा अधिकारी और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। आवेदन के लिए अभिभावकों को वर्तमान पता का प्रमाण पत्र, स्वप्रमाणित फोटो के साथ मतदाता परिचय पत्र, राशन कार्ड, आधार कार्ड, भू अधिकार पत्रिका, पासपोर्ट में से कोई एक, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र जमा करना होगा। महानगर में 43 मुहल्ले चयनित हैं। 1बच्चों का दाखिला पास के कान्वेंट विद्यालयों में कराया जाएगा। सरकार की तरफ से विद्यालय को क्षतिपूर्ति के रूप में प्रतिमाह 450 रुपये प्रदान करती है। पिछले साल पुराने शासनादेश के तहत 22 वार्ड के 62 गरीब बच्चों का हुआ था। इनके बच्चे पढ़ेंगे: अनुसूचित जाति, जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक दृष्टि से पिछड़ा वर्ग एचआइवी पीड़ित, कैंसर पीड़ित और निराश्रित (बेघर) बच्चों को तथा दुर्बल वर्ग के बच्चे (जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 1लाख रुपये से कम हो) बीएसए कार्यालय में आवेदन कर कान्वेंट में पढ़ सकते हैं।
No comments:
Write comments