उच्च प्राथमिक स्कूलों के अनुदेशकों का 50 दिन ऊपर चला धरना समाप्त, मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में आये वन मंत्री के पूर्ण समायोजन सहित कई वादों पर धरना समाप्ति की बनी सहमति
मुख्यमंत्री की ओर से नियुक्त प्रभारी मंत्री, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं जन्तु उद्यान राज्य मंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव से मंगलवार को अनुदेशकों से मुलाकात की। उन्होंने अनुदेशकों को समायोजन का आश्वासन दिया। इस आश्वासन की सूचना मिलते ही लक्ष्मण मेला स्थल पर धरना दे रहे अनुदेशक एक दूसरे को बधाइयां देने लगे। उच्च प्राथमिक अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर असोसिएशन उत्तर प्रदेश का धरना 25 फरवरी से लक्ष्मण मेला स्थल पर चल रहा था। प्रदेश के 41,307 अनुदेशक शिक्षकों को महज सात हजार रुपये मानदेय दिया जा रहा है। प्रदेश महासचिव भोलानाथ पाण्डेय के नेतृत्व में अनुदेशक शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल, राज्यमंत्री डॉ. शिव प्रताप यादव के सरकारी आवास पर उनसे मिला। उन्होंने आश्वस्त किया कि आगे की कार्यवाही के लिए उन्होंने समायोजन का काम संबंधित अधिकारियों को बढ़ा दिया है। दूसरी तरफ अनुदेशक शिक्षकों ने प्रशासन के प्रयासों की तारीफ की। लेकिन साथ ही यह भी कहा कि अगर एक माह में इस मामले में सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई तो फिर से धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया जाएगा। |
No comments:
Write comments