मैनपुरी : परिषदीय विद्यालयों में चल रही 72 हजार प्रशिक्षु शिक्षक चयन प्रक्रिया को लेकर अभ्यर्थियों ने जिलाधिकारी लोकेश एम को प्रार्थना पत्र के साथ 14 फरवरी को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश की प्रति देकर शीघ्र कार्रवाई कराने की मांग की। प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि सर्वोच्च न्यायालय का आदेश होने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिससे हम याचीकर्ता बेहद परेशान हैं। प्रार्थना पत्र में कहा गया है हम अभ्यर्थियों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जाए। 1इस मौके पर अभिषेक पांडेय, दुष्यंत सिंह, नीरज कुमार, जितेंद्र सिंह, सुशील कुमार, दिनेश चंद्र, राजकुमार, अर¨वद कुमार, राजेश कुमार, कुलदीप मौर्य, सुशील राजपूत, करन चौहान, ऋषि मिश्र आदि मौजूद थे।
No comments:
Write comments