देवरिया: शिक्षक अनिल तिवारी और उनके भाई की हत्या पर उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ ने निंदा की है। साथ ही हत्यारों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग करती है। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय मंत्री उमाशंकर लाल श्रीवास्तव ने कहा है कि पुलिस प्रशासन पूर्व की घटनाओं को संज्ञान में लिया होता तो शायद अध्यापक व उनके भाई की हत्या नहीं हुई होती। उन्होंने मुख्यमंत्री से मृतक की पत्नी एवं मां को पचास-पचास लाख रुपये और परिजन को सरकारी नौकरी देने की मांग की है। उधर सदर बीआरसी पर उप्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक हुई, जिसमें गत दिनों शिक्षक व उनके भाई की निर्मम हत्या की कड़े शब्दों में भर्त्सना की गई। बैठक में सदर ब्लाक मंत्री बालेंदु मिश्र, ब्लाक अध्यक्ष श्यामदेव यादव, संतोष कुमार मिश्र, आनंद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहीं। पीड़ितों को मुआवजा की मांग
No comments:
Write comments