जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: अनुदेशकों को चार वर्षो से मानदेय न मिलने से नाराज राष्ट्रीय मजदूर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव कृष्ण प्रताप सिंह चंदन व कांग्रेसी नेता मनोज सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को मदरसा अनुदेशक संघ द्वारा डीएम शंभू कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया। उनका कहना है कि मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिससे परिवार के सदस्य भुखमरी का संकट ङोलने को मजबूर हैं। ज्ञापन के माध्यम से अनुदेशकों ने कहा कि सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन द्वारा दो हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर नियुक्ति हुई। पूर्व में हर माह समय से मानदेय का भुगतान मिल जाता था, लेकिन बीते चार वर्षों से मानदेय नहीं मिल रहा है। उन्होंने बकाया मानदेय दिलाने की मांग की। इस दौरान साबिर अली, शमीम आरा खातून, परमात्मा वर्मा, अकबर, सुनील दीक्षित, अब्दुल रहमान, जावेद अख्तर, अजीज अंसारी, फरहद अंसारी, दुर्जन प्रसाद यादव, मंजूर आलम आदि शामिल रहे।डीएम को ज्ञापन देने जाते मदरसा अनुदेशक।
No comments:
Write comments