जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: जिलाधिकारी शंभू कुमार ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले प्रधानाध्यापक तथा ग्राम प्रधान को चिन्हित कर सूची उपलब्ध कराएं ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित कराई जा सके। परिषदीय स्कूलों में शत-प्रतिशत उपस्थिति के साथ बच्चों में गुणवत्तायुक्त शिक्षा मुहैया कराया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। वे सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। कहा कि उन विद्यालयों को चिन्हित किया जाए जहां एमडीएम व दूध वितरण को लेकर लापरवाही बरती जा रही हो। विद्यालयों के निरीक्षण का फोटो कराएं। विद्यालयों में अगर किसी तरह की कोई दिक्कत आती है तो इसे अवगत कराएं ताकि इसे दूर कराया जा सके। डीएम ने संचालित आंगनबाड़ी कंद्रों के 6 वर्ष के आयुवर्ग के बच्चों का परिषदीय स्कूलों में नामांकन कराने का निर्देश देते हुए डा.राम मनोहर लोहिया ग्राम विकास योजना अंतर्गत चयनित गांवों की प्रोफाइल बना उसे एनआईसी के साइट पर लोड कराने को भी कहा।
No comments:
Write comments