जागरण संवाददाता, नजीबाबाद: ग्राम पंचायत गूढ़ा में स्थित प्राथमिक विद्यालय रसोई गैस सिलेंडर गायब होने की जांच खंड शिक्षा अधिकारी ने शुरू कर दी है। बीईओ ने यह कार्रवाई एसडीएम के आदेश पर की है। 1दैनिक जागरण ने आठ अप्रैल के अंक में प्राथमिक विद्यालय से गायब हो गए सिलेंडर शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। इस समाचार में जिक्र किया गया था कि प्राथमिक विद्यालय गूढ़ा में सर्व शिक्षा अभियान के तहत मध्यान्ह भोजन बनाने के लिए दो सिलेंडर उपलब्ध कराए गए थे, जो पिछले कई साल से गायब है। यहीं वजह है कि स्कूल में कार्यरत रसोइया मजबूरी में चूल्हे पर मध्याह्न भोजन बना रही है। हकीकत जाने के बाद ग्राम प्रधान लेखराज सिंह ने एसडीएम सहदेव मिश्र और खंड शिक्षा अधिकारी इश्कलाल से इस पूरे प्रकरण की शिकायत भी दर्ज कराई थी। 1प्रधान द्वारा दी गई शिकायत में प्राथमिक विद्यालय नियामतपुर, साहनपुर नानू, प्राथमिक विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय गूढ़ा से रसोई गैस सिलेंडर गायब किए जाने का आरोप लगाया। 1इसके अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्य देवेंद्रपाल सिंह एडवोकेट एवं ग्राम पंचायत सदस्य पंकज कुमार ने भी संयुक्त रूप से इस प्रकरण की शिकायत खंड शिक्षाधिकारी से स्कूल में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराए जाने की मांग की। यह मामला सुर्खियों में आने के बाद एसडीएम ने इस पूरे प्रकरण की जांच बीईओ को सौंप दी थी। उधर इस सम्बन्ध में खंड शिक्षाधिकारी इश्कलाल का कहना है कि इस प्रकरण की जांच शुरू करने के साथ-साथ सम्बन्धित शिक्षकों का जवाब-तलब भी किया गया है।
No comments:
Write comments