🔴 मिड डे मील रसोइयों ने जीपीओ पार्क में धरना देकर दी चेतावनी
🔵 16 मई को रसोइये करेंगे हड़ताल
लखनऊ। मिड डे मील रसोइयों को मई में काम करने का वेतन देने, मानदेय का भुगतान बैंक खाते से करने, पालक व्यवस्था खत्म करने सहित कई मांगों के पूरा न होने पर मिड-डे-मील बनाने वाले रसोइयों ने हड़ताल की चेतावनी दी है। मंगलवार को जीपीओ पार्क में धरने के बाद रसोइया संगठन ने कहा है कि यदि मांगे पूरी नहीं हुईं तो 16 मई को एक दिवसीय हड़ताल की जाएगी। उसके बाद भी शासन ने मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई तो राज्य सरकार के खिलाफ प्रतिरोध आंदोलन करेंगे।
जीपीओ पार्क में धरने की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीना गुप्ता तथा संचालन रामप्यारे और कमलेश यादव ने किया। प्रदेश मंत्री उर्मिला ने कहा कि राज्य सरकार मध्यान्ह भोजन योजना की उपेक्षा कर रही है। पिछले 6.7 महीनों से मानदेय भुगतान नहीं किया जा रहा है। बड़ी संख्या में रसोइयों को हटाया भी जा रहा है। उन्होंने कहा कि 40-45 बच्चों का भोजन एक ही रसोइये को बनाना पड़ता है। साथ में स्कूल की सफाई से लेकर अन्य तरह के काम करने के बावजूद उत्पीड़न के शिकार हैं।
धरने में मौजूद रसोइयों ने कहा कि एक मई को मिड-डे-मील रसोइया को न्यूनत मज़दूरी, पेंशन व सामाजिक सुरक्षा देने की मांगों को लेकर एक दिवसीय सम्मलेन किया जाए। उन्होंने चेतावनी दी है यदि 1 मई तक मई माह के मानदेय देने का सरकार निर्णय नहीं लेती है तो 2 मई से रसोइया काली पट्टी बांधकर स्कूल में खाना बनाने का काम करेंगी। उसके बाद भी यदि सरकार 15 मई तक भी मानदेय का भुगतान नहीं करेगी तो 16 मई को रसोइया एक दिन की हड़ताल करेंगे। साथ ही आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे।
No comments:
Write comments