जागरण संवाददाता, बिजनौर : बेसिक शिक्षा विभाग की अब धीरे-धीरे यूपी बोर्ड की तर्ज पर कदम ताल हो रहा है। परिषदीय स्कूलों में परीक्षाएं बोर्ड की तरह हुई और उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन भी वैसे ही हुआ। अब परिषदीय स्कूलों की कक्षा पांच और कक्षा आठ के अंक कार्ड (मार्कशीट) पहली बार बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लोड किया जाएगा। अफसरों के अनुसार बारह अप्रैल तक संपूर्ण डाटा आनलाइन हो जाएगा। इसे नकली अंक कार्ड व टीसी कटने का भी खेल खत्म हो जाएगा। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए शासन व विभाग पूरी कवायद कर रहा है। शासन ने सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों का शैक्षिक सत्र भी पिछले साल से अप्रैल माह से शुरू कर दिया। इस बार शासन ने परिषदीय स्कूलों में होने वाली वार्षिक परीक्षाओं को भी बोर्ड के पैटर्न पर कराया है। उसके बाद परिषदीय स्कूलों की उत्तर पुस्तिकाओं का एनपीआरसी कार्यालय पर वाह्य शिक्षकों से मूल्यांकन कराया गया है। ताकि परिषदीय स्कूलों में शिक्षा का अच्छा माहौल तैयार हो सके। अब पहली बार शासन कक्षा पांच व आठ के छात्रों के अंक का ब्योरा अपनी नजरों में रखेगा। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद लखनऊ के निदेशक ने बिजनौर समेत सूबे के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को भेजे पर निर्देश दिए। कि वह परिषदीय स्कूलों के परीक्षा परिणाम अंक काडरें को बेसिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर लोड कराएं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव ने बताया कि स्कूलों से अंक सहेजकर उन्हें एनआइसी के माध्यम से मुख्यालयों भेजने में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल तक ब्लाकों से प्राप्त हो जाएंगे और 12 को वेबसाइट पर लोड करा दिया जाएगा।
No comments:
Write comments