हरदोई, जागरण संवाददाता : उत्तर-प्रदेशीय प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणोत्तर कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर योग्यता के अनुसार पद पर नियुक्त देने की मांग की। कहा कि शिक्षकों के आश्रितों को मृतक आश्रित कोटे में चतुर्थ श्रेणी पद पर नियुक्त की जा रही है। यह सरासर अन्याय है। मंगलवार को प्रांतीय आवाहन पर उप बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया गया। इसके पश्चात् पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया। इस मौके पर जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी भी मौजूद रहे। श्री त्यागी ने कहा कि शिक्षक पाल्यों के साथ वास्तव में अन्याय हुआ है। इनको न्याय मिलना चाहिए। कहा कि जिसमें जूनियर शिक्षक संघ जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक संगठन पूरा साथ देगा।उत्तर-प्रदेश मृतक आश्रित संघ से उपस्थित प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल अवस्थी ने कहा कि बरते जा रहे अनुचित रवैये का सब मिलकर मुंहतोड़ जबाब देंगे। 20 अप्रैल को लखनऊ में विधानसभा का घेराव करेंगे। कहा कि विशान धरना प्रदर्शन कर जिम्मेदारों के कानों तक अपनी समस्याओं की गूंज पहुंचाई जाएगी। जिला संरक्षक पूण्रेश शुक्ला, जिलाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह, जिला मंत्री सोमेंद्र सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविशंकर अवस्थी, उपाध्यक्ष राजीव कुमार, संयुक्त मंत्री अखिलेश कुमार यादव, अनिल कुमार यादव आदि मौजूद रहे।
No comments:
Write comments