इलाहाबाद : बेसिक शिक्षा विभाग पल्स पोलियो अभियान की तरह
स्कूल चलो अभियान चलाने जा रहा है। जुलाई से खुल रहे स्कूलों तक बच्चों को
पहुंचाने के लिए पोलियो अभियान की तर्ज पर विभाग ने ‘विद्यालय से एक भी
बच्च छूटा तो संकल्प हमारा टूट गया’ नारा दिया है।
एक से 15 जुलाई तक
द्वितीय चरण का नामांकन पखवाड़ा मनाया जाएगा। इस दौरान यह सुनिश्चित करेंगे
कि अप्रैल में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्रएं स्कूल तक पहुंचें और यदि
कोई बच्च बचा रह गया तो उसका नामांकन किया जाए। 15 जुलाई को प्रवेश उत्सव
के साथ पखवाड़े का समापन होगा।
सभी शिक्षक घर-घर संपर्क कर अनुपस्थित बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास करेंगे। शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी अभिभावकों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उनके बच्चों का नामांकन करवाने और उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का अनुरोध करेंगे।इसकी रिपोर्ट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सामने रखी जाएगी। 15 जुलाई को धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया जाए जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों और जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति हो।
रेगुलर स्कूल जाने वाले बच्चों की तारीफ:
सभी शिक्षक घर-घर संपर्क कर अनुपस्थित बच्चों को स्कूल तक लाने का प्रयास करेंगे। शिक्षकों की जिम्मेदारी होगी अभिभावकों को नि:शुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी देते हुए उनके बच्चों का नामांकन करवाने और उपस्थिति सुनिश्चित करवाने का अनुरोध करेंगे।इसकी रिपोर्ट स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सामने रखी जाएगी। 15 जुलाई को धूमधाम से प्रवेश उत्सव मनाया जाए जिसमें क्षेत्र के गणमान्य लोगों और जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति हो।
रेगुलर स्कूल जाने वाले बच्चों की तारीफ:
इलाहाबाद। कक्षा एक से आठ तक के सरकारी
स्कूलों में नियमित रूप से जाने वाले बच्चों का नाम प्रार्थना सभा में
बुलाकर खासतौर पर उनकी तारीफ की जाएगी। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि दूसरे
बच्चे नियमित स्कूल पहुंचें।
No comments:
Write comments